कोतवाली गंग नहर पर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात बदमाशों ने पनियाला रोड स्थित निज आवास में बनाए गए एक ऑफिस में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की गंभीरता को समझते हुए सीआईयू रुड़की और हरिद्वार की एक संयुक्त टीम बनाई।
पुलिस टीम ने अपनी प्रारंभिक जांच में यह जानकारी जुटा कि संपन्न गुर्जर परिवार से ताल्लुक रखने वाले करोड़ों की संपत्ति के मालिक और पैसे से प्रॉपर्टी का काम करने वाले पनियाला निवासी मृतक जोगिंदर 27 तारीख को रात्रि घर का मुख्य गेट बंद करके अपने ऑफिस में बैठे हुए थे। इस बीच तीन अज्ञात बदमाशों ने सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और दीवार बांधकर गेट के अंदर घुसे तीनों बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर जोगिंदर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
तहकीकात में यह पता लगा कि मृतक का बेटा अनुराग नशा करने का आदी है जिसका अपराधी किस्म के लोगों से मिलना जुलना भी है इसके अतिरिक्त अनुराग अपने पिता के कहने सुनने में भी नहीं था। इस पर पुलिस टीम ने अनुराग को हिरासत में लेकर जब उस शक्ति से पूछताछ की तो अनुराग ने बताया कि उसने अपने पिता की हत्या के लिए प्रिंस खटाना से संपर्क किया था उसने प्रिंस खटाना को यह कहा था कि मेरे पिता की हत्या के बाद उनकी सारी प्रॉपर्टी मेरे नाम हो जाएगी इसके बाद मैं तुम्हें कुछ ना कुछ पैसे देता रहूंगा।
इस बात पर प्रिंस खटाना राजी हुआ और उसने तुरंत तीन शूटर्स का इंतजाम करके जोगिंदर की हत्या करवा दी।

