कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक-डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पिछले 4 में से 3 वर्षों से एक ही जनपद में तैनात रहे 16 पुलिस इस्पेक्टरों यानी निरीक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण कर दिए हैं। यह लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत की गई है।
पांच निरीक्षकों को ऊधमसिंह नगर जनपद से पहाड़ के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर व नैनीताल जनपद भेजा गया है। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों के तहत यह कार्यवाही की गई है। इनमे से किसी भी पर्वतीय क्षेत्र के निरक्षक को उधम सिंह नगर स्थानांतरित नही किया गया।
जारी सूची के अनुसार ऊधमसिंह नगर जनपद से निरीक्षक बसंती आर्य व जगदीश देउपा को अल्मोड़ा, बिजेंद्र शाह को पिथौरागढ़, प्रकाश दानू को नैनीताल तथा सलाउद्दीन को बागेश्वर, प्रीतम सिंह को नैनीताल से पिथौरागढ़, जबकि अल्मोड़ा जनपद से अरुण कुमार, राजेश यादव व नासिर हुसैन को भी पिथौरागढ़ एवं श्वेता दिगारी व अजय लाल साह को बागेश्वर भेजा गया है। बागेश्वर जनपद से राजेंद्र रावत व त्रिलोक राम को अल्मोड़ा जबकि पिथौरागढ़ से प्रभात कुमार व मोहन पांडे को बागेश्वर और हिमांशु पंत को अल्मोड़ा स्थानांतरित किया गया है।

