आरटीआई के माध्यम से खुलासा: होटल राजमहल पर किए जा रहे अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में वाद संख्या यूसीएमएस/एचआरडीए/सी/0178/2023 योजित है।
रिपोर्ट – द न्यूज़वाला नेटवर्क
होटल राजमहल के अवैध जुआ, शराब प्रकरण के बाद अब सामने आया अवैध स्विमिंग पूल और पार्किंग के निर्माण का मामला
जिसे लेकर सुर्खियां बटोरने का प्रयास कर रहा है यह होटल, वही बना है अवैध। शहर के बीचों-बीच स्थित होटल राजमहल इन दिनों सुर्खियों में है। एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, इस होटल का निर्माण स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप नहीं किया गया है। सबसे बड़ा विवाद होटल के भूतल को लेकर खड़ा हुआ है, जहाँ नियमों के अनुसार पार्किंग की व्यवस्था होनी थी। लेकिन हकीकत इससे अलग नज़र आती है। एचआरडीए अधिकारी डी. एस. रावत ने साफ शब्दों में बताया कि “पार्किंग की जगह पर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण कर दिया गया है। यह सीधे-सीधे नियमों का उल्लंघन है। जनता की सुविधा के लिए बनाई जाने वाली पार्किंग को व्यावसायिक लाभ के लिए दुकानों में बदल दिया गया है।”
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि “ऊपरी तल पर बना स्विमिंग पूल भी अवैध है, स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप नहीं है। जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। होटल राजमहल का स्विमिंग पूल मानचित्र में स्वीकृत नहीं है।”
आरटीआई के माध्यम से यह भी खुलासा हुआ है कि होटल राजमहल पर किए जा रहे अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में वाद संख्या यूसीएमएस/एचआरडीए/सी/0178/2023 योजित है। वाद सुनवाई में विचाराधीन है।
अब ज़रा सोचिए! आप और आपका परिवार उस स्विमिंग पूल में जाए, यदि कोई भी अनहोनी होती है, उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा? होटल राजमहल या सरकारी अधिकारी? और जब अधिकारी के अनुसार स्वीकृत ही नहीं है तो फिर घटना की पूरी जिम्मेदारी जान जोखिम में डालकर ही सही, आपको ही लेनी पड़ेगी।
एचआरडीए सचिव ने यह कहा कि ऊपर बने स्विमिंग पूल की जाँच कराइ जाएगी और नक़्शे के अनुसार ना होने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
आपको बता दें कुछ दिनों पहले 26 जून 2025 को हरिद्वार पुलिस की ब्रीफिंग के अनुसार
SSP डोबाल की अग्रेसिव लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही
🔸होटल की आड़ में चल रहे कैसीनो के खेल से उठा पर्दा
🔹 छापेमारी के बाद हुए भांडाफोड़ से अवैध कार्यों में लिप्त तत्वों में हडकंप
🔸 होटल राजमहल की खुली पोल, पौने तीन लाख के करीब नगदी भी हुई बरामद
🔹 दबिश के दौरान टीम ने 24 पुरुष और 08 महिलाओं को लिया हिरासत में
🔸 ग्राहकों को लुभाने की महिलाओं पर थी जिम्मेदारी, पत्ते बांटने के साथ सर्व करती थी ड्रिंक
🔹 पकड़े गए लोगों में 25 साल के युवा से लेकर 62 साल का बुजुर्ग भी है शामिल
🔸 होटल राजमहल में पुलिस ने लगाया ताला, किया गया सीज

लेकिन यह मामला सुर्ख़ियों में दोबारा तब आया, जब होटल राजमहल के द्वारा कुछ चैनलों और पोर्टलों को मानहानि का नोटिस देने और साथ ही 30 – 35 करोड़ के नुकसान की बात सामने आई। होटल राजमहल में अवैध जुआ और शराब की हुई घटना के बाद अब सामने आया है होटल राजमहल का अवैध कंस्ट्रक्शन। एचआरडीए के अधिकारीयों ने की है इस बात की पुष्टि।
🚧 समस्या कहाँ है?
स्विमिंग पूल के अवैध होने से यदि बच्चे वहां जाते हैं और उसमे करंट या उसके टूटने या किसी प्रकार के अनहोनी होती है तो कौन होगा जिम्मेदार?
अगर होटल जैसी बड़ी इमारतें भी पार्किंग की व्यवस्था न करके जगह को दुकानों में बदल दें, तो शहर के हालात और बिगड़ना तय है।
सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी गड़बड़ी प्रशासन की नज़र से कैसे बची?
⚖️ जिम्मेदारी किसकी?
इस पूरे विवाद ने नगर पंचायत और विकास प्राधिकरण की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या मानचित्र पास होने के बाद नियमित निरीक्षण नहीं होना चाहिए था?
क्या यह लापरवाही है या फिर मिलीभगत?
🗣️ जनता की आवाज़
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ़ एक होटल का मामला नहीं है बल्कि पूरे शहर में इसी तरह की समस्याएँ देखने को मिलती हैं।
“जब बड़े-बड़े होटल और व्यापारी नियमों को ताक पर रखकर निर्माण करते हैं, तो आम आदमी से नियम पालन की उम्मीद कैसे की जा सकती है?”
🔎 आगे क्या?
अब देखना यह है कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई करता है।
क्या अवैध दुकानों को हटाकर पार्किंग की व्यवस्था बहाल की जाएगी?
या फिर मामला सिर्फ़ कागज़ी कार्यवाही और जांच तक सीमित रह जाएगा?
रिपोर्ट – द न्यूज़वाला नेटवर्क

