राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए थे और दिल्ली पुलिस ने स्वाति से मारपीट करने के मामले में आरोपी विभव कुमार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर से हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है। विभव की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी। दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि विभव दिल्ली से बाहर नही बल्की दिल्ली में सीएम आवास पर ही मौजूद है।

पुलिस विभव को सीएम आवास से सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लेकर गई और वही पुलिस जैसे ही विभव के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची तो वहां आम आदमी पार्टी के लीगल सेल क प्रमुख संजीव नासियार ने जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें धक्का देकर एक तरफ कर दिया। कई टीमें विभव की तलाश के लिए लगातार लगी हुईं थी और फाइनली विभव को सीएम आवास से हिरासत में ले लिया गया।

