कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय मेयर का चुनाव लड़ रहे रवीन्द्र खन्ना बेबी की पत्नी रेणु गुप्ता खन्ना ने कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को अपना समर्थन दे दिया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के अनुरोध पर उन्होंने समर्थन देने की बात कही।
रुड़की नगर निगम मेयर के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को बड़ी मजबूती मिली है। पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रही पार्षद रविंद्र खन्ना (बेबी) की पत्नी रेनू गुप्ता ने अब पूजा गुप्ता के समर्थन में चुनाव न लड़ने को हामी भर दी है। यह हामी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के अनुरोध पर भरी गई है। नेता प्रतिपक्ष देर शाम उनके आवास पहुंचे और उन्हें पार्टी का साथ देने की बात कही। वहीं बेबी के अब पार्टी के साथ आने से जहां पूजा गुप्ता को मजबूती मिलेगी तो वहीं बेबी खन्ना का भी कद पार्टी में बढ़ेगा।

